Gold Silver

सेवादल की विचारधारा को सार्थक करती थी गोकुल बाबा की कार्यशैली . कल्ला

बीकानेर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मजदूर नेता के रूप मैं प्रसिद्व बीकानेर व भीलवाडा के मांडल के पूर्व विधायक स्वतंत्रता सेनानी व कांग्रेस पार्टी के धरोहर स्व गोकुल प्रसाद पुरोहित की 36 वी पुण्यतिथि पर बीकानेर शहर कांग्रेस सेवा दल एंव असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस बीकानेर के तत्वाधान मे श्रद्वांजलि सभा का आयोजन कर उनको नमन किया । देर रात तक सेवादल के शहर कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के अनेक प्रबुद्ध लोगो के साथ साथ सेवादल के सेवादारो ने उनके तैलिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया वहीं उनके सानिध्य मै कार्य कर चुके वक्ताओ ने उनसे जुडे संस्मरण सुना कर उपस्थित जन मानस को उनकी पहचान कराई। अपनी बात रखते हुए सेवादल के वरिष्ठ नेता शिवशंकर हर्ष ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैने राजनिति की बारखडी उनसे ही सीखी हें। वे ही एक मात्र ऐसे नेता थे जिन्होने उस जमाने के जन नेता मुरलीधर व्यास से लोहा ही नही लिया वरन बीकानेर सीट काफी अर्से बाद कांग्रेस की झोली में डाली। गुणी होने के साथ साथ गोकुल जी दबंग नेता थे ऐसी शख्सियत को पार्टी कभी भुला नही सकती। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला ने अपनी बात शुरु करते हुए कहा कि यह उस दौर की बात हे जब में बाल्य अवस्था में थाएपर हमारे बुजुर्गो से उनके बारे मे खूब सुना हे। सही मायने में देखा जाए तो उनकी कार्यशैली ही कांग्रेस सेवादल की विचारधारा को सार्थक करती है एवं आज के इस युग में कांग्रेस को सही मायने में ऐसे नेता ही उभार सकते हें। कल्ला ने कहा कि आज तो सोशल मिडिया का युग है ए आप कल्पना कीजिए कि उस दौर मैं कैसे एक शख्स भीलवाडा से बीकानेर आया और उन विसम परिस्थिति मे अपने आप को स्थापित किया और विधानसभा चुनाव भी जीता । यह अनुकर्णिय हेए सेवादलए बाबा के बताए सेवा और संघर्ष के रास्ते पर चलता रहेगा । कार्यक्रम में
असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस बीकानेर के जिला अध्यक्ष जा़कीर नागौरी ने कहा कि गोकुल प्रसाद जी ही सच्चे समाजवादी विचारधारा को सार्थक करते थे उन्होने कभी भी जातिवाद का जहर नही घोला वरन किसी भी जाती का मजदूर पहुंचा उनके पास तो उसकी मदद की। तभी उस जमाने मे तागां चलाने वाले चाहे वो हिन्दू हो या मुस्लिम बाबा को कही भी जाना हो उनसे दो रुपये ही लेते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष व रेलवे कर्मचारी संघ के नेता अनिल व्यास ने अपने उद्वबोधन में अपने पिता जी और गोकुल प्रसाद जी के घनिष्ठ संबन्धो का जिक्र किया। व्यास ने कहा कि मैने जब दशवीं कक्षा पास की और उनके पास गया और कहा कि मुझे नौकरी लगवाओए तो उन्होने तत्परता दिखाते हुए मुझे अपने साथ टांगे में बिठाकर पी डब्लु डी के दफ्तर ले गये और उसी वक्त नौकरी लगवा दी। उनको जब भी कभी कोई विशेष मंत्रणा करनी होती थी तो मेरे पिताजी के साथ बैठकर घंटो चर्चा करते थे। काग्रेस नेता विजय कुमार व्यास ने अपने विचार रखते हुए उनको सच्चा मजदूर नेता व ट्रेड युनियनों का जनक व सच्चा हितेसी बताया। विचारों के इस क्रम में रईश अली एम झांगीर सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन श्याम रंगा ने किया तो वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नर्सिंह दास व्यास, जाकिर नागोरी, जहांगीर मो, एन डी कादरी, अकरम नागोरी, एड. असलम, आशा स्वामी, एड. शमशाद, इन्दृजीत राठौड़, मनोज गहलोत, महबूब रंगरेज, धनसुख आचार्य, पार्षद हा़जी अस्लम, नजरुल इसलाम, जितेन्दृ बिस्सा, मोहित बिस्सा, मदन बोहरा, मनोज कल्ला, दिनेश जोशी व रविन्द़ आचार्य महाकाल के साथ साथ सेवादल व असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के कई साथी वह शहर के प्रबुद्म लोगो ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

Join Whatsapp 26