
घर पर जाकर युवती के साथ कि मारपीट






बीकानेर।युवती का पीछा करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में बान्द्रा बास निवासी भुरेखा ने असलम अली, महबूब अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 18 जून को रात साढ़े दस बजे सवालखी तलाई के पास बान्द्रा बास के पास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसकी बेटी का पीछा करते है और उसके साथ मारपीट करते है। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि 18 जून की रात को भी आरोपियों ने उसके घर पर आकर उसकी बेटी के साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


