गोगामेड़ी के भाई ने किया सहमति से इनकार, गोगामेड़ी की पत्नी ने धरना जारी रखने का किया आह्वान

गोगामेड़ी के भाई ने किया सहमति से इनकार, गोगामेड़ी की पत्नी ने धरना जारी रखने का किया आह्वान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में अब नया अपडेट सामने आया है। जहां सुखदेव सिंह के छोटे भाई श्रवण सिंह ने किसी भी प्रकार की सहमति से इनकार किया है और कहा कि कल भी धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा है कि किसी भी राजनीतिक नेता की बातों में नहीं आए, अभी पूर्णत: सहमति नहीं बनी है, ऐसे में कल भी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। दरअसल इससे पहले सहमति की बात सामने आई थी, जिससे लगा संभावता अब धरना समाप्त हो जाएगा, लेकिन अब गोगामेड़ी के भाई व सुखदेव सिंह की पत्नी सामने आई है। पत्नी ने धरने पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज फिर उन लोगों ने दगा किया है, एक शेर को गिदड़ों ने मारा है, एक हीरे को हमने खोया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त मेरे उपर क्या बीत रही है मैं बयां नहीं कर पा रही हूं। उन्होंने कहा कि जितनी मांगे मानी है वो ठीक है, लेकिन एक मांग मेरी भी जो आप लोगों को मंगवानी है। गोगामेड़ी की पत्नी ने कहा कि पुलिस जब तक उन हत्यारों को पकड़कर हमारे सामने नहीं लाती है, तब तक यह धरना जारी रहेगा और आप लोगों को यहां से हिलना नहीं है। क्योंकि सुखदेव सिंह ने हमेशा अपनी मांगों को लेटरों में लिखकर नहीं लिया, उन्होंने हमेशा मौके पर ताल ठोक कर अपना काम करवाया है। अब इस बहन के लिए आपको ताल ठोकनी है। झोली आज मेरी खाली है जिसको आप लोगों को भरनी है। गोगामेड़ी की पत्नी ने कहा कि यह धरना आपको तब तक नहीं समाप्त करना जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |