गोगामेड़ी हत्याकांड मामला, आठ सूत्रीय मांगों पर बनी सहमति, एसएमएस हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा सकता है शव

गोगामेड़ी हत्याकांड मामला, आठ सूत्रीय मांगों पर बनी सहमति, एसएमएस हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा सकता है शव

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में आज प्रदेशभर बंद रहा। करीब 30 घंटो से लगातार जयपुर सहित विभिन्न जिलों में मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन हुआ। इसी बीच आज देर शाम को भाजपा के कद्दावर नेता राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में संघर्ष समिति की प्रशासन के साथ वार्ता हुई है, जो कि चार दौर में चली। पुलिस प्रशासन के साथ संघर्ष समिति के लोगों की वार्ता सफल रही। आठ सूत्री मांगों को लेकर आलाधिकारियों के साथ सकारात्मक वार्ता रही। समाज के प्रबुद्धजन बाहर जमा समर्थकों को बिंदुवार जानकारी दे रहे है। जिनमें राजेन्द्र राठौड़, विधायक मनोज न्यांगली, राजेन्द्र गुढ़ा सहित अनेक लोग शामिल थे। अब गोगामेड़ी की पार्थिव देह की शिफ्टिंग को लेकर निर्णय हो रहा है। एसएमएस या फिर जयपुरिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पार्थिव देह शिफ्ट होगी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि इससे पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में वार्ता पूरी हो गई है। मामले की जांच एनआईए से करवाने की बात पर भी सहमति बनी है। जिस पर केन्द्र सरकार की और से स्वीकृति दे दी गई है। लेकिन अभी धरना समाप्त नहीं हुआ है। सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी ने धरने पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी धरना समाप्त नहीं हुआ है। और धरना जब तक समाप्त नहीं होगा, तब तक हमारी मांगे नहीं पूरी नहीं हो जाती।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |