
मालदार निकला मेडिकल कॉलेज का लेखाधिकारी गोयल



खुलासा न्यूज,बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज अब एक लेखाकार के.के. गोयल वास्तव में मालदार निकला। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने घूसखोर गोयल के घर की तलाशी तो उसके निवास स्थान से 32 लाख 50 हजार की नकदी,48 लाख के करीब एफडी,एलआईसी,शेयर मार्केट में किए निवेश,200 ग्राम सोने के जेवरात,650 ग्राम चांदी के जेवरात के साथ साथ बैंक में एक लॉकर भी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया की अगुवाई में किये जा रहे सर्च में ओर खुलासे होने की आशंका सामने आ रही है। किनका संरक्षण है ऐसे कार्मिकों को अब यह चर्चाएं जोर शोर से हो रही है कि पिछले सात आठ वर्षों से किसी न किसी भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त गोयल को आखिर किनका संरक्षण प्राप्त है। जबकि एक बार एपीओ और प्रिंस ऑपरेशन की दोनों रिपोर्ट में इनको किसी न किसी भ्रष्टाचार में आरोपित माना गया है। यहीं नहीं विभागीय ऑडिट में भी इनकी चर्चाएं खास बनी हुई है। आपको बता दें कि गोयल इस समय मेडिकल कॉलेज के लेखाधिकारी के साथ साथ आईजीएनपी का भी अतिरिक्त चार्ज देख रहे है।

