
किसानों पर आर्थिक मार व बेमौसम से हुए नुक्सान का सही आंकलन करके भरपाई हेतू गोदारा ने सौंपा ज्ञापन





किसानों पर आर्थिक मार व बेमौसम से हुए नुक्सान का सही आंकलन करके भरपाई हेतू गोदारा ने सौंपा ज्ञापन
किसानों पर बेमौसम बारिश से पिड़ित किसानों की बात को लेकर दिल्ली में केन्द्रीय कानून मंत्री व बीकानेर सांसाद से अर्जुन राम मेघवाल जी से मुलाकात करके किसानों की वास्तविक पिड़ा से अवगत करवाया क्षेत्र में पिछले दिनों बेमौसम बारिश लगातार 3 से 4 दिनों तक अतिवृष्टि से पिछले दिनों किसानों की खेतों में पकी पकाई फसलें बर्बाद हो गयी जिनको लेकर पिछले दिनों स्थानीय स्तर पर जिला कलेक्टर को अवगत करवाने के बाद भी अभी तक न तो बीमा कंपनी के अधिकारी व पटवारी, कृर्षि पर्यवेक्षक व विभाग के सम्धित अधिकारी अभी तक खेतों नहीं पहुंचे हैं ऐसे में किसानों की माली हालत वैसे भी कमजोर है पहले प्राकृतिक कींट कातरे व कम बारिश से झुझ रहे थें अचानक बेमौसम बारिश से संकट के पहाड़ सा टुट गया जिनसे खेती-बाड़ी करने वाले किसान परिवारो की पिड़ा का समाधान करवायें और उच्च अधिकारियों को निर्देशित करके किसानों के नुकसान का सही मूल्यांकन करके उनको उचित मुआवजा व बिमा कम्पनी को आदेशित किया जाये और उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने से उनकी फसलें जो बारिश में डुबने से हुए नुक्सान की भरपाई को लेकर सरकार समय रहते किसानों को राहत दिलाते उस दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मांगीलाल गोदारा युवा नेता कान नाथ गोदारा भी उपस्थित रहे

