
गोदारा महाजन, शिवरान श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी के होंगे






खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस अधीक्षक पह्ललाद सिंह ने बुधवार को एक आदेश जारी कर जिले के तीन थानाधिकारियों के तबादले किये है। जिसमें सत्यनारायण गोदारा को महाजन, वेदपाल शिवरान। को श्रीडूंगरगढ़ तथा ईश्वरसिंह को डीएसटी में लगाया गया है।


