
गोदारा ने विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री मेघवाल से की चर्चा






खुलासा न्यूज़ । श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा की बढ़ती सरगर्मियों के बीच भाजपा नेता किसनाराम गोदारा भी सक्रिय भूमिका लेते दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्र के गांव ऊपनी के भाजपा नेता किसनाराम गोदारा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से एक शिष्टाचार मुलाकात की। गोदारा ने बताया कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री से क्षेत्र के विकास सहित श्रीडूंगरगढ़ और कोलायत क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को बहुमत से जिताने के लिए विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान गोदारा के साथ कोलायत के युवा नेता श्रवण कुमार प्रजापत भी मौजूद रहे।


