ऐसी पत्नी भगवान किसी को नहीं दें, चार पतियों को लगा दिया ठिकाने, पांचवें को ठिकाने लगाने की तैयारी थी, पढ़े पूरी खबर

ऐसी पत्नी भगवान किसी को नहीं दें, चार पतियों को लगा दिया ठिकाने, पांचवें को ठिकाने लगाने की तैयारी थी, पढ़े पूरी खबर

जयपुर। उत्तरांखड की रहने वाली एक महिला बबीता को बीती रात गुजरात पुलिस जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके से गिरफ्तार कर लेकर गई है। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ गुजरात के अलग—अलगजिलों में चार केस दर्ज कराए गए हैं। चारों केस ठगी के हैं। जल्द ही पांचवा मुकदमा भी दर्ज किया जाना है। फिलहाल गुजरात पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपनेपांचवे पति को जान से मरवाने के लिए जयपुर में किसी युवक को एक लाख रुपए की सुपारी दी और फोन कर पति को धमका भी दिया। तब जाकर पूरा मामला खुलकर सामने आया। महिला का नामबबीता है। इस बारे में अहमदाबाद निवासी पीडि़त ने हरमाड़ा थाने में शिकायत भी दी है।
पहले पति को छोड़ा, दूसरे से शादी, तीसरे को फंसाया और अहमदाबाद निवासी गजेन्द्र सिंह बीती रात हरमाड़ा थाना पुलिस के सामने पेश हुए थे। गजेन्द्र ने बताया कि उसकी शादी 11/02/2019 मे बबीता केसाथ हुई थी। शादी के समय बबीता ने बताया कि वह कुवांरी है और शादी के रजिस्टर में भी उसने यही सब दर्ज किया था। लेकिन बाद में गजेन्द्र और उसके परिवार को पता चला कि बबीता ने एक नहींपहले कई शादियां कर रखी हैं और उनसे लेनदेन के चक्कर में अभी तक बातचीत करती है। शादियों के बाद केस दर्ज कराने की धमकी देकर रुपए एंठती है और जो नहीं देता है उसके खिलाफ केस दर्ज करादेती है। इतना पता चलने पर जब गजेन्द्र ने बबीता से बात की तो बबीता उसे फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर रातों रात फरार हो गई। गजेन्द्र ने बताया कि बबीता की चाल समय रहते समझ गएइसलिए बच गए। गजेन्द्र ने बबीता के खिलाफ गुजरात के उन पुलिस थानों में शिकायत दी जहां पर उसने पहले शादी कर रखी थी। गजेन्द्र ने विवेकानंद पुलिस स्टेशन मे न. 430/2020, मणिनगर पुलिसस्टेशन मे न. 446/2020, शाहपुर पुलिस स्टेशन मे 106/2020, कारंज पुलिस स्टेशन मे 11/2020, से फरियाद की जिसके बाद आरोपी अहमदाबाद से भाग कर जयपुर आ गई।पति को कहा अब तेरी खैर नहीं, तू गया काम से गजेन्द्र ने पुलिस को बताया कि बबीता ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इस बारे में जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में रहने वाली गजेन्द्र की परिचित किरणने हरमाड़ा थाने में पिछले महीने परिवाद भी दिया। परिवाद में बताया गया है कि बबीता ने किसी युवक को एक लाख रुपए दिए और ये रुपए गजेन्द्र सिंह को जान से मारने के लिए दिए गए। जिस किलर कोरुपए दिए गए उसने गजेन्द्र को जान से मारने के लिए रिवाल्वर भी खरीद लिया। इस बारे में जब गजेन्द्र को पता चला तो उसने अहमदाबाद पुलिस की मदद से बीती रात हरमाड़ा पुलिस को सूचना दी।हरमाड़ा पुलिस ने शिकायतों का सत्यापन किया तब जाकर बबीता को गिरफ्तार किया गया। बबीता के खिलाफ अब और मुकदमें दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |