
शराब इतनी पी की जाना पड़ा भगवान के पास






खुलासा न्यूज बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के अत्यधिक शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है। इसको लेकर मृतक के चचेरे भाई संदीप बारठ ने मृग रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय बजरंग पुत्र इन्द्रदान बारठ ने गत शनिवार रात्रि को अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया। जिससे उसे सुबह उठते ही उल्टियां शुरू हो गई। उसे उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।


