
भगवान ऐसी पत्नी किसी को नहीं दे जो अपनी पति की नहीं हो सकी






पोकरण। जिले के सांकड़ा थानांतर्गत माधोपुरा ग्राम पंचायत के मेघवालों की ढाणी में एक महिला ने कुछ कुछ युवकों के साथ मिलकर अपने पति की ही हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस मामले को लेकर पुलिस में नामजद मामला दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने रविवार को घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया। पुलिस के अनुसार रविवार को सूचना मिली कि मेघवालों की ढाणी माधोपुरा में कौशलाराम (24) पुत्र भंवरुराम की संदिग्ध मौत हो गई है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पूछताछ के दौरान कौशलाराम के पिता भंवरुराम ने बताया कि ममता उर्फ धापू ने शनिवार की देर रात बंद कमरे में गला दबाकर अपने पति कौशलाराम की हत्या कर दी है। इस घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस संबंध में भंवरुराम ने ममता सहित अन्य युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट पेश की है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। एसपी व एएसपी ने लिया जायजा घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयसिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा तत्काल सांकड़ा पहुंचे। उन्होंने थानाधिकारी कांतासिंह ढिल्लो के साथ मेघवालों की ढाणी पहुंचकर मौका मुआयना किया। एसपी डॉ.सिंह व पुलिस अधिकारियों ने परिवारजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की तथा अनुसंधान किया। प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला थानाधिकारी ढिल्लो ने बताया कि पत्नी की ओर से पति की हत्या के मामले में अनुसंधान में प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पत्नी ने कुछ युवकों के साथ मिलकर अपने पति कौशलाराम की हत्या की है। उन्होंने बताया कि रविवार शाम पत्नी व एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।


