जहरीली यूरिया खाद खाने से बकरियो की मौत

जहरीली यूरिया खाद खाने से बकरियो की मौत

बीकानेर। गजनेर से कोडमदेसर जाने वाली लिंक रोड के किनारे अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंकी जहरीली यूरिया खाद खाने से .तीन बकरियों की मौत हो गई वही एक बकरी घायल हो गई। कोटडा गांव निवासी प्रभुसिंह राजपूत ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपनी रेवड़ चराने कोडमदेसर लिंक रोड की तरफ गया था। उसके साथ जीयाराम मेघवाल भी अपनी रेवड़ चराने गया था। इस दौरान सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंकी यूरिया खाद खाने से प्रभु सिंह राजपूत की एक बकरी की मौत हो गई। वही एक बकरी घायल हो गई साथ ही जीयाराम मेघवाल की दो बकरियों की जहर चढ़ने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने मौके पर पड़ी जहरीली यूरिया खाद को जलाकर नष्ट किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |