
बीकानेर/ ढ़ीगसरी में बकरे चोरी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज




खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में बकरे चोरी कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए ढ़ीगसरी निवासी अर्जनसिंह ने विक्रम सिंह,राजुसिह,प्रेमसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना ढ़ीगसरी में 21 मई की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह रात के समय में बकरों को संभाल कर सो गया। जिसके बाद आरोपी उसके घर में घुसे और दो बकरे चोरी करके ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




