बकरी ने दिया अनोखे मेमने को जन्म,आंखे और होठ इंसानी शक्ल से मिलता–जुलता,अद्भुत मेमने को देख हर कोई हैरान, देखे वीडियो

बकरी ने दिया अनोखे मेमने को जन्म,आंखे और होठ इंसानी शक्ल से मिलता–जुलता,अद्भुत मेमने को देख हर कोई हैरान, देखे वीडियो

बकरी ने दिया अनोखे मेमने को जन्म,आंखे और होठ इंसानी शक्ल से मिलता–जुलता,अद्भुत मेमने को देख हर कोई हैरान, देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़ । अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र के गांव 22 पीटीडी में कुदरत का एक करिश्मा देखने को मिला है जहां एक बकरी ने अद्भुत मेमने का जन्म दिया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस मेमने के सिर पर 1 चोटी, इसकी आंखे उल्लू की तरह और होठ की सरंचना एक इंसानी शक्ल से मिलता–जुलता है। लोग इस घटना को कुदरत का करिश्मा और चमत्कार मान रहे है। जानकारी के अनुसार गांव 22 पीटीडी के किसान बीरबल मेघवाल की बकरी ने इस अनोखे और अद्भुत मेमने को जन्म दिया। इस मेमने की वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है और इस बच्चे को देखने के लिए बीरबल मेघवाल के घर लोगों का तांता लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि पहले ऐसी चमत्कारी घटना के बारे में पहले कभी नहीं सुना था और आज कुदरत के इस अद्भुत करिश्में को देखकर सभी हैरत में पड़ गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |