लक्ष्य निर्धारण एवं स्वाध्याय है सफलता का मूल मंत्र-योगेश जोशी

लक्ष्य निर्धारण एवं स्वाध्याय है सफलता का मूल मंत्र-योगेश जोशी

बीकानेर। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश परीक्षा में चयनित योगेश जोशी ने स्नेहाशीष सक्सेस पॉइन्ट शैक्षणिक संस्थान में अभ्यर्थियों को किया संबोधित। उन्होने सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि इच्छा उनकी पूरी होती है जिनकी इच्छा पूरी होती है इसका मतलब बताते हुए योगेश जोशी ने बताया की यदि अभ्यर्थी की इच्छा अधूरी होगी कि क्या बनना है किसकी तैयारी करनी है तो असमंजस की स्थिति में मेहनत करना व्यर्थ है अत: विद्यार्थियों को चाहिए की वह अपना लक्ष्य निर्धारण करें और उसकी प्राप्ति के लिए नियमित स्वाध्याय करे ऐसा करने से अपने क्षेत्र में निश्चित सफलता प्राप्त कि जा सकती है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश परीक्षा में चयनित योगेश जोशी ने अभ्यर्थीयों द्वारा पूछे गए कई प्रशनों के उत्तर बेहद ही सकारात्मक और हौसला अफजाई करते हुए दिए। इस अवसर पर संस्था निदेशक सुरेन्द्र सोलंकी, डॉ. योगेश व्यास, विनोद मामलानी उपस्थित रहें। प्रबंध निदेशक विनय थानवी ने योगेश जोशी का प्रेरणास्पद व्याख्यान देने पर आभार प्रकट किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |