
प्रेग्नेंसी टेस्ट के नाम पर जीएनएम ने की अश्लील हरकते






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के देशनोक थाने में नाबालिग विवाहिता से जीएनएम द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें गर्भवती होने पर टेस्ट करने के बहाने अश्लीलता का आरोप लगाया गया है। मामले के अनुसार केसरदेसर जाटान के स्वास्थ्य केन्द्र में 14 वर्षीय विवाहिता 3 सिंतबर को सुबह करीब साढ़े दस बजे अपनी सास के साथ सरकारी अस्पताल गई थी। प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए गई विवाहिता को ड्यूटी पर मौजूद जीएनएम अनिल मोदी ने परीक्षण कक्ष में बुलाया और वहां प्रेग्नेंसी टेस्ट के बहाने अश्लीलता की हदें पार कर दी। आरोप है कि परिवादिया द्वारा ना करने पर मोदी ने उसके गले पर कैंची रखकर चिल्लाने से मना कर दिया। पुलिस ने धारा 376(2)(ड) भादंसं, 3ख, 4,5(ड़)/6पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


