Gold Silver

एनडब्ल्यूआर के जीएम ने कार्मिकों की जानी समस्या,निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश

खुलासा न्यूज,बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने शुक्रवार को बीकानेर मंडल के बठिण्डा- सूरतगढ़ खंड का वार्षिक निरीक्षण किया। वे शनिवार 27 फरवरी को रेलवे वर्कशॉप, लालगढ़ का निरीक्षण करेंगे। महाप्रबंधक आनंद प्रकाश स्पेशल ट्रेन से शुक्रवार को बठिण्डा स्टेशन पहुंचे। वहां से विंडो निरीक्षण करते हुए बठिण्डा- गुरसरसहनेवाला स्टेशन के मघ्य लेवल क्रॉसिंग सं. सी-4 पर पहुंचे तथा निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित कर्मचारियों से बातचीत की व उचित दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात महाप्रबंधक संगंत स्टेशन पहुंचे,जहां स्टेशन यार्ड, क्रॉसिंग सं. 101, लेवल क्रॉसिंग सं. सी-14 व एसईजे सं. 13 का सघन निरीक्षण किया । संगत स्टेशन पर लेवल क्रॉसिंग के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। इसके पश्चात उन्होंने बिरंगखेड़ा-ढाबां स्टेशनों के मघ्य स्थित मेजर ब्रिज सं. 28 का निरीक्षण किया। इसके पश्चात महाप्रबंधक ने बठिंडा – सूरतगढ़ रेल खंड पर संगरिया स्टेशन, पैनल एवं रिले रूम तथा रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से बातचीत की एवं उनकी समस्याओं को सुना।उन्होंने स्टेशन पर नवनिर्मित पैनल रूम व रिले रूम का शुभारम्भ किया। संगरिया से हनुमानगढ़ के बीच महाप्रबंधक ने स्पीड ट्रायल द्वारा निरीक्षण किया।
हनुमानगढ़ स्टेशन पर उन्होंने व अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, लोको लॉबी व रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया। रेलवे सुरक्षा बल की पोस्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने स्टेशन परिसर में बनाए गए संरक्षा म्यूजियम का भी शुभारंभ किया और नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन किया। बाद में हनुमानगढ़-डबली राठान स्टेशनों के मध्य स्थित रेलवे अण्डर ब्रिज सं. 43 ए ,हॉट एक्सल डिटेक्टर व माईनर ब्रिज सं. 49 का निरीक्षण किया। इसके पश्चात वे पीलीबंगा स्टेशन पर रुके। यहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया एवं जनप्रतिनिधि , व्यापार संघ के सदस्यों मीडिया से चर्चा की। व्यापार संघ के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित भी किया। पीलीबंगा-रंगमहल स्टेशनों के मध्य कर्व नंबर 10 का निरीक्षण किया एवं गैंग नंबर 17 के ट्रैकमेनों से संवाद कर उनकी रेलवे नियमों संबंधी जानकारी प्राप्त की एवं उनकी समस्याओं को सुना। शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव के तहत महाप्रबंधक ने सूरतगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया एवं जनप्रतिनिधि गणों, व्यापार संघ के सदस्यों तथा प्रेस मीडिया से चर्चा की। यहां से महाप्रबंधक जीएम स्पेशल से बीकानेर पहुंचे। शनिवार को महाप्रबंधक रेलवे वर्कशॉप , लालगढ़ का निरीक्षण करेंगे।

Join Whatsapp 26