
पीबीएम में ग्लूकोमीटर-बीपी मेजरमेंट मशीन भेंट






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना की इस महामारी में भामाशाह और समाजसेवी बढ़चढ़कर सेवाकार्य में आगे आ रहे है। क ोई वस्तुओं का दान कर रहा है तो कोई स्वास्थ्य सामग्री भेंट कर अपना सहयोग कर रहा है। इसी पुनीत कार्य में बासी निवासी भंवरलाल सियाग ने अपने पिता स्व.परमाराम सियाग की स्मृति दस ग्लूकोमीटर और चार बी पी मेजरमेंट मशीन पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिन्द्र सिरोही को भेंट की।


