[t4b-ticker]

मजदूरों पर गिरे कांच,चार जने घायल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थानान्तर्गत ट्रक से कांच उतारते समय कांच गिरने से चार मजदूर घायल हो गये।जानकारी के अनुसार करणीनगर में अलसुबह एक ट्रक से मजदूर ट्रक से कांच के टुकड़े उतार रहे थे। तभी एक बड़ा कांच का पट्टा अचानक टूट गया, जिससे चार मजदूर घायल हो गए । घायलों को मौजूद लोग अस्पताल लेकर आए। हादसे में मजदूर दिनेश, हरीश, अजय एवं पवन घायल हुए है, जिन्हें ट्रोमा में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। ट्रोमा सेंटर सीएमओ डॉ. एलके कपिल ने बताया कि हरीश व अजय के ज्यादा चोटे लगी है, जिनकी सिटी स्केन कराई गई है। दो मजदूरों की हालत चिंता से बाहर है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर बीछवाल थाना पुलिस मौके पहुंची।

Join Whatsapp