समाज को देना ही जीवन का मर्म

समाज को देना ही जीवन का मर्म

बेसिक कॉलेज में “विद्यार्थी क्षमता संवर्धन कार्यशाला”
बीकानेर।कर्महीन व्यक्ति भयग्रस्त रहता है तथा देश के लिए एक लायबलिटी बन जाता है. ये विचार मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ. गौरव बिस्सा ने बेसिक पीजी महाविद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन लाइव वेबिनार में व्यक्त किये. क्षमता संवर्धन विषयक कार्यशाला में बिस्सा ने कहा कि जीवन का लक्ष्य अधिकाधिक संग्रहण नहीं है। समाज को देना ही जीवन का मर्म है। डॉ बिस्सा ने कहा कि राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता का भाव, जितना मिला उससे ज़्यादा लौटाने की इच्छा और नित्य प्रति अपने स्वधर्म की पालना आवश्यक है. बिस्सा ने माय लाइफ माय रूल्स जैसे वाक्यों की निंदा करते हुए कहा कि जीवन समाज, देश और परिवार का होता है अतः इनका आभार जताते रहें. बिस्सा ने सफल, सुसंस्कृत नागरिक बने बनने को ही व्यक्तित्व विकास बताया. बिस्सा ने व्यक्तित्व विकास के आधार तत्त्व, छात्र क्षमता संवर्धन के गूढ़ सूत्र, कथाओं और खेलों के माध्यम से क्षमता का विकास, व्यक्ति निर्माण से वैभवशाली राष्ट्र की संकल्पना बिन्दुओं के आधार पर युवाओं के जीवन में उत्साहवर्द्धन करने का प्रयास किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुरेश पुरोहित ने कहा कि मनुष्य जीवन का मूल उद्देश्य है सदा सीखते रहने का भाव जागृत करना. जो सीखता नहीं, वह नष्ट हो जाता है। पुरोहित ने टाइम मैनेजमेंट, प्रभावी प्लानिंग के सूत्रों की चर्चा की।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती प्रभा बिस्सा ने कहा कि कोरोना महामारी ने शैक्षणिक क्षेत्र को भी प्रभावित किया है लेकिन ऑनलाइन शिक्षण तंत्र की मजबूती से प्रत्येक शिक्षक सिखाने हेतु प्रतिबद्ध है.  प्रभा बिस्सा ने शिक्षा प्रणाली को लचीला बनाये रखने के उद्देश्य से एक बहु-आयामी रणनीति आवश्यक है।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. सुरेश पुरोहित ने मुख्य वक्ता डाॅ. गौरव बिस्सा का आभार प्रकट करते हुए बताया कि उनके द्वारा दिये गये इस व्याख्यान से इस कोरोना महामारी के दौर में निश्चित तौर पर आज का युवा अपनी हताशा को छोड़कर अपना व्यक्तित्व विकास करते हुए राष्ट्र निर्माण की संकल्पना से जुड़ेगा।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |