
बीकानेर: 31 मार्च के बाद अपात्र लोगों के खिलाफ सख्ती से विधिक कार्रवाई होगी, चलेगा वसूली अभियान






बीकानेर: 31 मार्च के बाद अपात्र लोगों के खिलाफ सख्ती से विधिक कार्रवाई होगी, चलेगा वसूली अभियान
बीकानेर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपात्र लाभार्थियों को हटाने के लिए चल रहे गिव अप अभियान को बड़ी सफ ता मिली है। बीकानेर जिले में 35 हजार से अधिक अपात्र व्यक्तियों ने स्वेच्छा से अपना नाम हटाने की पहल की है और यह आंक ड़ा लगातार बढ़ रहा है। सरकार ने इस अभि यान की समय सीमा 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है, ताकि और अधिक अपात्र लोग अपनी सहमति से योजना का लाभ छोड़ सकें। इस अभियान का उद्देश्य वास्तव में जरूर तमंद लोगों को योजना का लाभ सुनि ्चित करना है। रसद विभाग द्वारा 150 अपात्र लाभार्थियों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं और 31 मार्च 2025 के बाद योजना का गलत लाभ उठाने वालों पर विधिक कार्रवाई के साथ साथ राशि वसूली का अभियान भी चलाया जाएगा। सरकार अपात्र लाभार थियों की पहचान के लिए गोपनीय सर्वे करवा रही है, जिसमें पटवारी और ग्राम सेवकों की मदद ली जा रही है।


