निजी कार्य में मुझे हिस्सेदारी दो, मना करने पर की मारपीट, गैंग का सदस्य होने की दी धमकी

निजी कार्य में मुझे हिस्सेदारी दो, मना करने पर की मारपीट, गैंग का सदस्य होने की दी धमकी

निजी कार्य में मुझे हिस्सेदारी दो, मना करने पर की मारपीट, गैंग का सदस्य होने की दी धमकी
बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में रहने वाले जयकरण सिंह राठौड़ पुत्र दलीप सिंह राजपूत ने दो जनों के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाया है। राठौड़ की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार जयकरण ने बताया कि मेरा ऑफिस पवनपुरी में बना हुआ है। रात के समय ऑफिस में बैठा था तभी धीरेन्द्र सिंह उर्फ धीरु बन्ना व 10 अन्य लोगों को लेकर मेरे ऑफिस आया और मुझे धमकाया कि में एक गैंग का सदस्य हूं और मेरे निजी कार्य में हिस्सेदारी की मांग करने लगा। मैने जब हिस्सेदारी देने के लिए मना कर दिया तो सभी ने मिलकर मेरे हाथों को पीछे से पकडक़र मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरे शरीद में कई जगहों पर चोटे आई है। मारपीट के दौरान कई लोगों ने बीच बचाव भी किया। इस कार्य में कुलदीप सिंह शेखावत महारौली का पूरा साथ है। पुलिस ने जयकरण की रिपोर्ट पर धारा 331 (6), 115 (2), 126 (2), 189 (2), 351 (2), बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इसकी जांच हैडकांनि रामावतार को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |