कबड्डी में फहराया बीकानेर की बालिकाओं ने परचम,28 वर्ष बाद जीता है पदक

कबड्डी में फहराया बीकानेर की बालिकाओं ने परचम,28 वर्ष बाद जीता है पदक

 

बीकानेर। 32वी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जयपुर में 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक आयोजित हुई।जिसमे बीकानेर टीम की बालिका वर्ग मे कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा। बीकानेर आगमन पर टीम का भव्य स्वागत सम्मान किया गया। जिला कबड्डी संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह राठौड़ ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्ष1994-1995 के बाद 28 वर्ष बाद अब वर्ष 2022 में बीकानेर की बालिकाओं ने यह पदक लिया है। टीम कोच मनोज कुमार आर्य ने कहा कि 28 वर्षों बाद बीकानेर जिले के लिये गौरवान्वित करनेवाला पल है।बीकानेर पहुँचने पर सलीम सोढ़ा,राजेन्द्र सिंह राठौड़,मोंटू जी सोढ़ा,दिलकांत जी माचरा, राजपाल जी कुल्हरी,रितेश कुमार,भारती पूनियां,हरीकिसन कस्वा, जिला कुश्ती संगम के सचिव पहलवान जगन पूनियां, अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के पहलवान महावीर कुमार सहदेव एवं कबड्डी समेत अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ी एवं कोच की उपस्थिति में इन बालिकाओं का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
अध्यक्ष के.के व्यास ने जिला कबड्डी संघ की समस्त टीम का आभार जताया एवं सभी खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बालिकाओं ने 28 वर्ष बाद फिर बीकानेर को गौरवान्वित किया है। बालिकाओं की टीम बड़ी कुशलता एवं निपुणता के साथ खेल मैदान में खेली और अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर यह मेडल प्राप्त किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |