
जिले में कैसिनों में डांस करती मिली लड़किया टेबलों पर चल रहा था ऑनलाइन जुआ






जयपुर। जयपुर में कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार देर रात एक फॉर्म हाउस पर रेड डाली। फार्म हाउस पर हाई प्रोफाइल डांस पार्टी के साथ 5 कैसिनो चल रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने 14 युवतियों सहित 84 लोगों को हिरासत में लिया है। 20 से अधिक लग्जरी कार जब्त की। 23 लाख रुपए भी बरामद की गई है। रविवार दिन में 2 बजे पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया। मामला जयसिंहपुरा खोर इलाके के सहीपुरा फार्म हाउस का है। रात करीब 2 बजे टीम ने घेराबंदी कर फार्म हाउस पर रेड डाली। डांस पार्टी के साथ ही 5 टेबल पर ऑनलाइन कैसिनो चलता मिला। फार्महाउस पर युवक-युवती शराब व हुक्के का नशा करते मिले।
बताया जा रहा है कि पार्टी में क्राइम ब्रांच हैदराबाद का इंस्पेक्टर और एक तहसीलदार भी शामिल है। फार्म हाउस पर 20 से अधिक लग्जरी कार और लाखों रुपए भी मिले है। पार्टी के आयोजन के लिए दिल्ली से सामान लाया गया था।


