चिचड़ मारने की दवा चढऩे से बालिका की मौत


















बीकानेर। गायों के चिचड़ चिपक जाने पर उनको उतारने के लिए एक कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाता है जिससे की चिचड़ मर जाते है। लेकिन ये कीटनाशक दवा छिड़कते समय ध्यान रखना पड़ता है नहीं आदमी की मौत भी हौ जाती है। ऐसा ही मामला तिलकनगर से सामने आया है जहां एक 18 वर्षीर्य बालिका पूजा पुत्री मोतीराम अपने घर में रखी गाय पर चिचड़ चिपक जाने पर उन पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने लगी लेकिन वह कीटनाशक दवा बालिका के स्वयं के चढ़ गई जिससे उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर आये जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |