नहर में लडक़ी का शव मिलना अब तक नहीं सुलझी गुत्थी हत्या या आत्महत्या, कब आयेगी जांच

नहर में लडक़ी का शव मिलना अब तक नहीं सुलझी गुत्थी हत्या या आत्महत्या, कब आयेगी जांच

बीकानेर। महाजन कस्बे से 13 सितम्बर को लापता हुई युवती का शव कंवरसेन लिफ्ट नहर के मलकीसर पंपिंग स्टेशन पर शुक्रवार सुबह मिलने के बाद लूणकरणसर पुलिस की ओर से शव की शिनाख्त के लिए कोई प्रयास नहीं करने व आसपास के थानों व उच्च अधिकारियों को सूचना दिए बिना मौके पर ही शव को दफनाने के मामले में जांच शुरू हो गई है। इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिनकी हकीकत पुलिस जांच में सामने आने की उम्मीद है। गौरतलब है कि कस्बे के मालचंद ओझा की 18 वर्षीया बेटी स्नेहा ओझा 13 सितम्बर को दोपहर बाद से गायब थी। इसकी गुमशुदगी रिपोर्ट महाजन थाने में 14 सितम्बर को दर्ज करवाई गई और 15 सितम्बर की सुबह मलकीसर पंपिंग स्टेशन पर शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को ऐसी जल्दी थी कि शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाने व आसपास के थानों सहित जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी आदि को सूचना देना जरूरी नहीं समझा। साथ ही जेसीबी से गड्ढा खोदकर शव को जानवरों की तरह दबा कर ऊपर मिट्टी पत्थर डाल दिए। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूणकरनसर थाना प्रभारी चंद्रजीत सिंह व एएसआई ईश्वर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। मामले को लेकर चले आंदोलन में शनिवार को शव को बिना सूचना दिए दफनाने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।
आत्महत्या या हत्या यह सवाल भी अनसुलझा है कि गुमशुदा हुई युवती नहर तक कैसे व कब गई। खुद गई या किसी षड्यंत्र के तहत उसे नहर पर बुलाया गया। युवती ने आत्महत्या की या उसे धक्का देकर नहर में गिराया गया। वह जिंदा नहर में गिरी या मार कर नहर में फेंका गया। इन सब तथ्यों का खुलासा होना बाकी है। शनिवार को धरना स्थल पर पुलिस को एक सूची भी थमाई गई थी, जिसमें कस्बे व आसपास के गांवों के कुछ युवकों के नाम व मोबाइल नंबर दर्ज थे।

पुलिस ने इस मामले में युवकों को डिटेन किया था।
इनसे अब तक हुई पूछताछ व कॉल डिटेल में पुलिस को कोई अहम जानकारी नहीं मिल पाई है। सोमवार को मामले की जांच करने वाले बीछवाल थाना प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा पुलिसकर्मियों सहित महाजन पहुंचे व जांच शुरू की।

जांच अधिकारी ने मृतका के परिजनों से भी बातचीत की। वहीं नहर को जाने वाले कई रास्तों को देखा। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में त्वरित व निष्पक्ष जांच होगी। सोमवार को महाजन पहुंची जिला पुलिस अधीक्षक

तेजस्विनी गौतम ने भी इस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखकर निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |