बालिका दिवस लिया पॉलिथिन उपयोग न करने का संकल्प

बालिका दिवस लिया पॉलिथिन उपयोग न करने का संकल्प

बीकानेर। रंगा कॉलोनी स्थित अजय मेमोरियल स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अनेक कार्यक्रम हुए। संस्था अध्यक्ष विपिन पुरोहित ने बताया कि शाला की छात्राओं द्वारा बाल विवाह एक अभिशाप नाटक का मंचन किया गया, बाल विवाह की रोकथाम का संदेश दिया तथा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर व्याख्यान दिया गया। संस्था की छात्राओं द्वारा शपथ ली गई कि हम हमारे परिवार तथा आस-पास बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरितियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। वही पॉलिथिन का बहिष्कार करने का संदेश देते हुए शाला के छात्रों ने शाला परिसर के आस-पास के क्षेत्र में जनसंपर्क कर पॉलिथिन का उपयोग बंद करने का संदेश देते हुए पॉलिथीन को इक_ा कर जलाया गया। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि शाला समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक कार्यो मे अपना योगदान देती हैं। कार्यक्रम में दीपिका पुरोहित, गायत्री, ममता, राखी, चैताली पुरोहित, परमजीत कौर आदि उपस्थित थे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |