Gold Silver

प्रेमिका की मौत दिन पहले हो गई अब मुझे बुला रही है, कर ली सुसाइड

जयपुर। पटरियों पर लेटकर सुसाइड़ करने वाले एक युवक का वीडियो उसकी मौत के बाद वायरल हो रहा है। मामला नागौर जिले के जिले के मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के रेण और जालसू रेलवे स्टेशन का है जहां पर एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। जान देने से पहले तक उसने वीडियो बनाया और बाद में इसे वायरल कर दिया। युवक की पहचान दुदडास निवासी घनश्याम मेघवाल के रुप में की गई है। पूरा घटनाक्रम सोमवार शाम का है। लेकिन मंगलवार शाम उसकी मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद अब यह सुसाइड़ खास बन गया। सुसाइड़ में युवक ने बताया कि उसकी प्रेमिका की मौत तीन दिन पहले हो गई थी। वह दूसरे समाज से थी और उसने बिना बताए जान दे दी। अब वह लगातार उसके सपनों में आती है और उसे मिलने के लिए बुला रही है। ऐसा वीडियो बनाने के बाद युवक ने जान दे दी। उसने वीडियो में अपने परिवार के लिए भी कहा कि उसकी मौत के बाद उसकी अंगूठियां और ब्रांसलेट वे ले जाएं। वह अपनी मौत का जिम्मेदारी किसी को भी नहीं मान रहा है।

Join Whatsapp 26