
शहर की इस सरकारी अस्पताल से बच्ची चोरी,मचा हडक़ंप







उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में सरकारी अस्पताल से 13 महीने की बच्ची के चोरी का मामला सामने आया है। बच्ची चोरी का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हडकंप मच गया है। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज एक संदिग्ध महिला नजर आ रही है। ऐसे में अब पुलिस बच्ची को चुराने वाली महिला की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक घटना उदयपुर के एमबी अस्पताल की बताई जा रही है। वार्ड 13 के बरामदे में एक महिला अपनी 13 महीने की बच्ची अव्यांश के साथ सो रही थी। तभी एक संदिग्ध महिला बच्ची को चुराकर ले गई। जब सुबह महिला उठी तो उसने बच्ची को अपने पास नही देख चिल्लाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह फैल गई और अस्पताल के वार्ड से बच्ची चोरी से हडकंप मच गया।
सूचना मिलते ही हाथीपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची की तलाश में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो उसमें एक संदिग्ध महिला बच्ची को कंधे पर डालकर ले जाते दिखाई दे रही है। पुलिस अब संदिग्ध महिला की तलाश में जुटी हुई है।
पहले भी सामने आ चुके है बच्चे चोरी के मामले
हालांकि, अस्पताल से बच्चा चोरी होने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उदयपुर के महाराणा भुपाल अस्पताल में बच्चा चोरी की वारदात हुई है। ऐसे में अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे हो रहे है।

