छत गिरने से कमरे में सो रही बालिका की मौत

छत गिरने से कमरे में सो रही बालिका की मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित पूरे प्रदेश में लगातार बारिश के चलते नुकसान की खबरें सामने आ रही है। बीती रात को भी जमकर बारिश हुई। जिसके चलते कई जगह से नुकसान की खबरें सामने आयी है। ऐसी ही खबर कालू थाना क्षेत्र से सामने आयी है। जहां पर कच्चे कमरे की छत ढहने से बालिका की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार कालू के गांव शेखसर में बारिश के कारण कच्चे कमरे की दीवार गिर गयी।

 

इस दौरान कमरे में परिवाार सो रहा था। छत ढहने से एक बालिका की मौत हो गयी। हालांकि कमरे में अन्य लोग भी सो रहे थे लेकिन छत का मलबा बालिका पर गिरा और मौत हो गयी। हादसे के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिवार के अन्य लोगों को बाहर निकलवाया।

Join Whatsapp 26