
बीकानेर में युवती के साथ गैंगरेप, अश्लील वीडियो वायरल करने और परिवार को जान से मारने की दी धमकी, जानिए पूरा मामला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के जेएनवीसी पुलिस थाने में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपत्तिजनक वीडियो और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 21 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप किया गया। इस आशय का आरोप पर जेएनवीसी पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। खुलासा न्यूज से बातचीत में थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि सामुहिक दुष्कर्म मामले में पीडि़ता की सहमति लेकर मेडिकल मुआयना करवाया गया है। जल्द ही 164 के भी बयान करवाए जाएंगे। इस मामले की जांच आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत सदर पवन कुमार भदौरिया जांच करेंगे।
यह है मामला 21 वर्षीय युवती का आरोप है कि आसिफ खान ने चैट के माध्यम से अश्लील फोटो व वीडियो जो कि फेक बना लिए। इसके बाद आसिफ ने अपने दोस्त शाबु खान, लक्की व विक्क्ी भाटी, महबुब व एक अन्य ने उसके साथ खोटा काम करते व आपत्तिजनक वीडियो सभी को दिखाने लगे। आरोप है कि उक्त आरोपियों ने परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ उक्त आरोपी बारी-बारी से खोटा काम किया व मारपीट की।
