
थाने के सामने कमरे में युवती की गला रेतकर हत्या, पिता का आरोप- किडनैप कर रेप किया, फिर मर्डर




थाने के सामने कमरे में युवती की गला रेतकर हत्या, पिता का आरोप- किडनैप कर रेप किया, फिर मर्डर
खैरथल-तिजारा जिले के मुंडावर में युवक ने 20 साल की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। युवती का शव थाने के सामने एक कमरे में मिला। आरोपी ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। लड़की के पिता ने किडनैप कर रेप करने और फिर हत्या करने का आरोप लगाया। थाने के सामने मर्डर की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने मुंडावर थाने के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर करीब 30 मिनट बाद लोग सड़क से हट गए। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे की है।
लड़की के पिता ने बताया- मेरी 2 बेटियां सुबह 10 बजे नर्सिंग डिप्लोमा का सर्टिफिकेट लेने मुंडावर आई थी। मेरी छोटी बेटी जैसे ही नाश्ता लेने गई तो आरोपी मेरी बड़ी बेटी का किडनैप कर कमरे पर ले गया। आरोपी ने उसका रेप किया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी। थाने के सामने घटना हुई है, लेकिन पुलिस उसको नहीं बचा पाई। मुझे न्याय चाहिए। जांच करने वाले पुलिसकर्मी ने बताया- कमरे में युवती के सिर के बाल और ब्लड फैला हुआ था। प्रथम दृष्टया अनुमान है कि युवती और युवक के बीच छीना झपटी हुई थी। इसी दौरान आरोपी ने युवती के बाल तक नोच डाले।




