
बीकानेर: घर से नकदी व गहने लेकर युवती लापता, पिता ने लगाई पुलिस से बेटी की तलाश की गुहार





बीकानेर: घर से नकदी व गहने लेकर युवती लापता, पिता ने लगाई पुलिस से बेटी की तलाश की गुहार
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती के घर से नकदी और गहने लेकर अचानक लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। इस मामले में परेशान पिता ने पुलिस थाने में जाकर बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है।
परिवादी ने बताया कि 21 अगस्त की रात को बेटी खाना खाकर करीब 10 बजे सो गई थी। रात 12:30 बजे तक वह टीवी देखता रहा, उस दौरान युवती भी उसी कमरे में थी। सुबह चार बजे उठने पर युवती अपने बिस्तर पर नहीं मिली। घर की अलमारी खुली थी, जिसमें से लगभग दो लाख रुपए नगद, सोने के झूमर (दो भरी), सोने की बालियां, दो सोने के लूंग, दो जोड़ी पायल, आधार कार्ड और स्कूल के कागजात गायब थे।
परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से परिवार बेहद परेशान है और पुलिस मदद की उम्मीद कर रहे हैं।

