
बीकानेर में छात्रा का अपहरण, युवकों ने टैक्सी रोककर बच्ची को छुड़ाया





बीकानेर. गंगाशहर घाटी स्थित एक स्कूल की छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना कुछ देर पहले की है। बताया जा रहा है कि एक टैक्सी चालक एक मासूम छात्रा को नाथ जी धोरे से आगे करमीसर रोड़ की तरफ ले जा रहा था। बच्ची जोर जोर से रो रही थी। कुछ युवकों ने टैक्सी रोककर बच्ची को छुड़ाया। टैक्सी चालक को भी काबू कर लिया। नयाशहर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर भीड़ इक_ा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टैक्सी चालक ने बच्ची का मोबाइल छीन लिया था। वहीं नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने कहा कि अभी पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



