
सड़क हादसे में घायल बालिका की इलाज के दौरान हुई मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के गांव बाडेला में गुरूवार को अंधाधुंध चल रही एक पिकअप से बाइक की आमने सामने की टक्कर में गांव की 15 वर्षीय बालिका सुमन ने भी देर रात दम तोड़ दिया और अपने दो छोटे भाइयों की कलाई को सदा के लिए सूना कर दिया। सुमन दो छोटे भाइयों बड़ी बहन थी और गुरूवार को अपने ननिहाल धनेरू जाने के लिए पिता के साथ खेत से निकली थी। रास्ते में ही हुई दुर्घटना वह और उसके पिता घायल हो गए थे और हादसे में गांव के 18 वर्षीय युवक बाबूलाल जाट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। आज बालिका ने पीबीएम अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल जगदीश मेघवाल भी पीबीएम भर्ती है व उन्हें भी गंभीर चोटें आई थी।


