गोपेश्वर बस्ती से लडक़ी बिना बताए निकली घर से

गोपेश्वर बस्ती से लडक़ी बिना बताए निकली घर से

गोपेश्वर बस्ती से लडक़ी बिना बताए निकली घर से
बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके के गोपेश्वर बस्ती में रहने वाली एक बालिका २७ मई को दोपहर को अचानक घर से निकल गई जिसका आज तक कोई जानकारी नहीं मिली है। गंगाशहर पुलिस के चरण सिंह से मिली जानकारी के अनुसार गोपेश्वर बस्ती के पीएन पैलेस के पास रहने वाली मंजू बिस्सा पुत्री जगदीश बिस्सा २७ मई को दोपहर करीब १ बजे बिना बताये घर से निकल गई। परिवान जनों ने अपने रिश्तेदारों व अन्य जगहों पर काफी खोजबीन की लेकिन आज तक बालिका का कोई अता पता नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि बालिका के फोन को सर्विस लाइन पर दे दिया है जल्द ही बालिका तक पहुंच जायेंगे।
अगर आपको कही पर बालिका दिखे तो तुरंत इन नंबरों पर संपर्क कर सूचना देवें मो. 8561841602 जगदीश प्रसाद बिस्सा

Join Whatsapp 26