हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटकी मिली युवती, यूपीएससी की कर रही थी तैयारी

हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटकी मिली युवती, यूपीएससी की कर रही थी तैयारी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी कर रही युवती ने शनिवार को सुसाइड कर लिया। उसके मोबाइल फोन के कवर से पुलिस ने एक नोट भी बरामद किया है। नोट को पढऩे के बाद पुलिस भी दुविधा में है। नोट पढ़कर ऐसा लग रहा है, जैसे कि किसी दूसरे व्यक्ति ने लिखा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या देखने से यह लगता है कि हैंडराइटिंग युवती का ही है। उधर, युवती के पिता ने इस मामले की जांच के लिए पुलिस को रिपोर्ट दी है। मामला हनुमानगढ़ के टाउन इलाके का है।
पुलिस के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र की नई आबादी की गली नंबर चार में करणी गर्ल्स हॉस्टल है। इसी हॉस्टल में रहकर प्रियंका (22) जून 2023 से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। शनिवार को प्रियंका ने पहले खाना खाया फिर वो ऊपर अपने कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद पानी की बोतल भरने नीचे आई। पानी लेकर वो फिर ऊपर चली गई। आधे घंटे बाद करीब 2:30 बजे हॉस्टल की वार्डन किसी लड़की को कमर दिखाने ऊपर गईं। प्रियंका के कमरे का गेट खोला तो वह फंदे से लटकी हुई मिली।

पुलिस के अनुसार, प्रियंका के परिजनों ने बताया कि वह पढ़ाई में होशियार थी। उसका एसएससी और ग्रेड सेकेंड टीचर साइंस में सिलेक्शन हो चुका था। उसका सपना IAS बनने का था। इस कारण वह हॉस्टल में रहकर ऑनलाइन क्लास लेकर क्कस्ष्ट की तैयारी कर रही थी। उधर, सुसाइड नोट की लैंग्वेज को लेकर पुलिस भी हैरान है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या देखने से यह लगता है कि नोट की हैंडराइटिंग प्रियंका की ही है, जबकि नोट पढ़कर ऐसा लग रहा है कि किसी दूसरे व्यक्ति ने यह नोट लिखा है।

 

मोबाइल में मिला नोट

पुलिस ने बताया कि फोन के कवर में एक नोट मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। नोट में लिखा है- माफ करना शिवकरण जी (पिता) नौकरी कर बातें करते-करते बीमा की बात की, जिससे प्रियंका (खुद) से हमारी अनबन हो गई, गुस्से में हमने दुपट्टे से जोर से गले को दबा दिया, जिससे प्रियंका (खुद) की गला दबकर मौत हो गई। ये पर्ची मोबाइल में इसलिए रख रहे हैं ताकि आपसे माफी मांग सकें। हमने जानबूझकर कुछ नहीं किया। जाने-अनजाने में किया है माफ करना। फिर हमने इसे पंखे से लटका लिया ताकि शक न हो।

 

पिता ने दर्ज कराया मामला

प्रियंका के पिता शिवकरण (42) पुत्र बनवारीलाल मेघवाल निवासी भुनावाली ढाणी ने टाउन थाने में इस मामले की जांच कराने की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में लिखा है कि 26 अगस्त 2023 के दोपहर के लगभग ढाई बजे के करीब हॉस्टल वार्डन ने सूचना दी की प्रियंका की तबीयत खराब है। गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे तो पुलिस ने प्रियंका की सुसाइड की सूचना दी। हॉस्टल वार्डन ने बताया कि कमरे में गई तो प्रियंका चुन्नी से लटक रही थी। चुन्नी काटकर उसे नीचे उतारा और हॉस्पिटल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार हर एंगल से जांच में जुटी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |