Gold Silver

शादी के 36 दिन बाद प्रेमी संग भागी युवती, घरवालों ने धमकी तो जोड़े ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। शादी के 36 दिन बाद ही एक विवाहिता अपने प्रेमी संग घर से भाग गई। परिजनों के रिपोर्ट दर्ज कराने और अब धमकी देने पर विवाहिता गुरुवार दोपहर प्रेमी के साथ एसपी ऑफिस पहुंची। जहां एसपी से दोनों के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई।

एसपी ऑफिस में राजलदेसर निवासी सरोज (23) ने बताया कि वह 2018 से रतनादेसर निवासी मुकेश (22) के साथ रिलेशनशिप में है। परिवार के लोगों ने 9 दिसंबर 2022 को उसकी शादी चूरू के एक युवक से कर दी। वहीं, 13 जनवरी को सरोज अपने प्रेमी मुकेश के साथ घर से निकलकर रतनगढ़ आ गई। जहां से दोनों भठिंडा और वहां से सीकर चले गए। उसने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मुलाकात मुकेश के साथ हुई थी। सरोज के परिजनों द्वारा दोनों को धमकी दी जा रही है। इस संबंध में सरोज के परिजनों द्वारा राजलदेसर पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है। सरोज ने बताया कि अब वह अपनी मर्जी से मुकेश के साथ रहना चाहती है। मुकेश सीकर में प्राइवेट जॉब करता है। सरोज ने ग्रेजुएशन की है और मुकेश 9वीं पास है।

Join Whatsapp 26