गैस गीजर लीकेज से दम घुटने से युवती की मौत

गैस गीजर लीकेज से दम घुटने से युवती की मौत

श्रीगंगानगर। गैस गीजर लीकेज से दम घुटने से मंगलवार को युवती की मौत हो गई। युवती अपनी रिश्तेदारी में गांव पंद्रह जैड में एक परिवार में शादी में शामिल होने आई थी। सुबह कार्यक्रम के लिए आए लोग जिस बाथरूम में नहा रहे थे, उसका लगातार उपयोग होने और इस दौरान गैस सिलेंडर से लीकेज होते रहने से हादसा हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है। श्रीबिजयनगर थाना क्षेत्र के गांव गोगामेड़ी की रहने वाली भावना पुत्री सीताराम मंगलवार को परिवार के किसी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गांव पंद्रह जैड आई हुई थी। इसी दौरान विवाह के लिए आए सभी लोग तेयार हो रहे थे। शादी समारोह बुधवार को होना था। बाथरूम का लगातार उपयोग होते रहने के दौरान भावना भी नहाने घुसी। वह जब देर तक बाहर नहीं निकली तो किसी रिश्तेदार ने दरवाजा खटखटाया। जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिवार के लोग घबरा गए। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर भावना मृत हालत में मिली।

मौके पर पहुंची मटीली राठान पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर मटीली राठान थाना के एसएचओ राकेश सांखला मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया तथा परिजनों से जानकारियां जुटाई। एसएचओ सांखला ने बताया कि शुरुआती तौर पर घटना का कारण गैस गीजर का लगातार उपयोग होने के कारण गैस रिसाव होना नजर आता है। गैस गीजर लगातार उपयोग होने से गैस बाथरूम में जमा हो गई और इसी दौरान भावना के नहाने से उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |