
कार की टक्कर से युवती की मौत, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज नेटवर्क। घर के आगे बैठी युवती को कार ने टक्कर मार दी, जिससे युवती की मौत हो गई। यह हादसा चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र में हुआ। जहां पर बीनासर गांव में दोपहर को एक कार की टक्कर से 17 वर्षीय युवती की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतका के भाई अहसान ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी बहन सायना सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर के आगे बैठी हुई थी। तभी एक ओमनी कार के ड्राइवर ने कार को लापरवाही से तेज गति से चलाते हुए सायना को टक्कर मार दी, जिससे सायना के शरीर पर गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गई। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने सायना को गंभीर हालत में निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर ने सायना को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अहसान खान की रिपोर्ट पर कार ड्राइवर के खिलाफ गफलत व लापरवाही से कार चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज कर लिया है।


