बीकानेर लीलण एक्सप्रेस ट्रेन के आगे लडक़ी ने कूदकर की आत्महत्या

बीकानेर लीलण एक्सप्रेस ट्रेन के आगे लडक़ी ने कूदकर की आत्महत्या

डेगाना। डेगाना के चांदारुण रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर जयपुर की तरफ जयपुर से बीकानेर जाने वाली लीलण एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर औसतन 25 से 30 वर्षीय लडक़ी ने जान दे दी, यह घटना 8 बजे की है।
शव की नहीं हो पाई शिनाख्त
जयपुर से बीकानेर तक चलने वाली लीलण एक्सप्रेस ट्रेन जब डेगाना रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी, उससे कुछ दूरी पहले ही एक अज्ञात लडक़ी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जिसकी सूचना मिलने पर डेगाना जीआरपी इंचार्ज पुना राम नायक सहित पुलिस जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन जानकारी के अनुसार मौत के कारणों का पता नही चल पाया है। साथ ही शव की भी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी के जवानों ने शव को डेगाना सीएचसी के मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
रेलवे फाटक के पास पी रही थी गन्ने का जूस
सूचना के अनुसार अज्ञात लडक़ी डेगाना के चांदारुण रेलवे फाटक के पास लगी गन्ने की दुकान पर 3 से 4 गिलास गन्ने का जूस पीया था। जब रेलवे फाटक लगी तक लडक़ी उठकर रेलवे ट्रेक के पास खड़ी हो गई। जब ट्रेन आई तो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |