
अस्पताल में युवक की जेब से रुपये चुराते युवती को पकड़ा






बीकानेर। राजकीय अस्पताल में आने वाले मरीजों के फोन, नगदी व सामान चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी। आज अस्पताल में एक युवती को जेब से रुपये चुराते पकड़ लिया गया है। युवती एक मरीज की जेब से रुपए चुराने का प्रयास कर रही थी और पकड़ी गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई है व युवती से पूछताछ की जा रही है। बता देवें इससे पूर्व भी महिला चोरों द्वारा भी वारदातें सामने आती रही है। गत दिनों भी पुलिस ने कालू की ओर जाने वाली बस से दो महिलाओं को थैले से सामान लेते पकड़ा था।


