
जयपुर के होटल में व्यापारी का हनीट्रैप : युवती ने अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, गिरफ्तार






अलवर के व्यापारी को दिल्ली के युवती ने हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल किया। व्यापारी को युवती ने जयपुर के होटल में बुलाया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसी के बाद ब्लैकमेल करने लगी। जयपुर पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से नशीला पावडर और अन्य आपत्तिजनक सामान भी जअलवरब्त किया है।डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि नैंसी रानी उर्फ रितिका को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ दिनेश कुमार निवासी अलवर ने 6 दिसम्बर को रिपोर्ट दी थी। जांच में पता लगा कि तीन महीने से नैंसी, दिनेश से सोशल नेटवर्किंग साइट पर चैटिंग कर रही थी। उसे जयपुर में मिलने के लिए बुलाया। दिनेश होटल में पहुंचा। उसे नशीला पदार्थ पिलाया। फिर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद नैंसी ब्लैकमेल करने लगी। वह रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगे।कारोबारी ने रुपए देने के बहाने युवती को जयपुर आने के लिए कहा। दोनों ने एक लाख रुपए में डील कर ली। इसके बाद उसे जयपुर में टोंक रोड पर हंसा होटल में बुलाया। डील होने पर युवती जयपुर में एक नाबालिग के साथ आई। वहां पर 7 दिसंबर को पुलिस ने उसे पकड़ लिया। युवती ने पहले कारोबारी से 3 महीने तक चैटिंग की। इसके बाद उसे जयपुर मिलने के लिए बुलाया। उसके साथ अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। फिर उसे ब्लैकमेल करने लगी।


