[t4b-ticker]

कृर्षि कार्य करते युवती के आया करंट बुरी तरह झुलसी

बीकानेर। क्षेत्र में कृषि कार्य करते हुए एक युवती करंट की चपेट में आकर झुलस गई है। अमृतवासी निवासी व हाल निवासी इंदपालसर की रोही में स्थित अपने खेत में कार्य कर रही 20 वर्षीय रामकन्या पुत्री भागुराम जाट खेत में लाइन बदलते हुए करंट की चपेट में आ गई। युवती के दोनों हाथ व दायां पैर अधिक झुलस गए है। युवती को लेकर परिजन उपजिला अस्पताल पहुंचे। यहां मेडिकल स्टाफ ने जांच करते हुए गंभीर स्थिति देखकर युवती को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। परिजन उसे लेकर रवाना हो गए है।

Join Whatsapp