गिरधारी गोदारा बने रेसला के प्रदेशाध्यक्ष - Khulasa Online गिरधारी गोदारा बने रेसला के प्रदेशाध्यक्ष - Khulasa Online

गिरधारी गोदारा बने रेसला के प्रदेशाध्यक्ष

 

बीकानेर।राजस्थान शिक्षा सेवा संघ रेसला के प्रांतीय चुनाव दिनाँक 18 सितंबर को सम्पन्न हुऐ, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि रेसला के 54000 सदस्यों की ओर से 1481 सदस्यों की महासमिति ने प्रतिनिधित्व किया। प्रदेश अध्यक्ष के लिए बीकानेर से गिरधारी गोदारा व चुरू से भँवर लाल गुर्जर आमने सामने थे जिसमे गिरधारी गोदारा ने 69 वोटों के अंतर से निर्वाचित हुए। इसके अलावा अन्य सांगठनिक पदों पर हुए चुनाव में मुख्य महामंत्री के पद पर जयपुर के अशोक जाट ने जीत दर्ज की , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए झुंझुनू के प्रमेन्द्र कुल्हार मनोनीत हुवे, सभाध्यक्ष पद पर हनुमानगढ़ की रेखा भादू जीती, उप सभाध्यक्ष पद पर मोहनलाल लाम्बा, अतिरिक्त महामंत्री सामान्य के पद पर धर्मेंद्र सिंह शेखावत , कोषाध्यक्ष पद पर रामलाल खेदड़ चुने गए। निर्वाचन के तुरंत बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी सुमेर खटाना ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई व प्रमाणपत्र दिया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी नाहर सिंह ने बताया कि रेसला व्याख्याताओ का एकमात्र संघठन है जिसका प्रान्तीय कार्यकारिणी का निर्वाचन प्रति दो साल से होता है रेसला राजस्थान के तमाम व्याख्याताओ के हितों के लिए काम करता है
नव-निर्वाचित रेसला प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी गोदारा बीकानेर के लालमदेसर बड़ा के निवासी हैं ये सर्वप्रथम 2015 में लूणकरणसर से ब्लॉक अध्यक्ष बने, 2016 से आज तक बीकानेर जिलाध्यक्ष रहे। उन्होंने संघठन के लिए लम्बा संघर्ष किया, इनके संघर्षशील व्यक्तित्व को देखते हुए राजस्थान के तमाम व्याख्याताओ ने इनको इस पद से सुशोभित किया।
इस से पूर्व बीकानेर से मोहन सिहाग लगातार 11 वर्षों तक प्रदेशाध्यक्ष रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26