गिरधर और गोपाल की मेहनत लाई रंग,कस्बे की लंबित मांग हुई पूरी

गिरधर और गोपाल की मेहनत लाई रंग,कस्बे की लंबित मांग हुई पूरी

बीकानेर। कहते है अगर मेहनत और कुछ करने का जज्बा हो तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। देशनोक कस्बे में सरकारी कॉलेज लाने का ऐसा ही जज्बा लिये गिरधर दास मून्दड़ा और गोपाल लाल मून्दड़ा के संघर्ष का ही परिणाम रहा कि आखिरकार देशनोक में भी राजकीय महाविद्यालय खुलने जा रहा है। जिसकी सौगात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशनोक वासियों को दी। देहात कांग्रेस के पूर्व महामंत्री गिरधर दास मून्दड़ा व पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल लाल मून्दड़ा का कहना है कि कस्बे में राजकीय कॉलेज का सपना उनके पुरखों ने संजोया था। जिसको पूरा करने के लिये उन्होंने अपने साथियों और ग्रामवासियों के साथ संघर्ष शुरू किया। इसके लिये पक्ष व विपक्ष की पार्टियों के साथ वार्ताएं करना,उन्हें ज्ञापन देना,धरना प्रदर्शन सहित अनेक लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी मांगे सरकार के समक्ष रखी। आखिर स्थानीय विधायक व मंत्री भंवरसिंह भाटी ने जनभावनाओं को समझते हुए कस्बेवासियों की इस मांग को पूरा किया।
इनका योगदान भी अनुकरणीय
बताया जा रहा है कि मून्दड़ा बंधुओं के साथ कस्बे के ही मेघदान चारण,बद्री नारायण दर्जी,शंकरदान चारण,सीतादान चारण,मनोज चौहान,शिवकुमार दर्जी,अमीनुद्दीन,सीए अनिल सारड़ा,सीए श्यामसुंदर मून्दड़ा,सीए निर्मल कुमार सारड़ा,कीलू दान,जगदीश प्रसाद शर्मा और सुरेन्द्र चौहान ने भी कंधे से कंधा मिलाकर इस मुहिम को सफल बनाया। इन लोगों ने वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा करने के लिये शासन-प्रशासन तक लगातार अपनी गुहार लगाई और जब तक अपनी मंजिल को हासिल नहीं कर लिया,चैन से नहीं बैठे। ग्रामीण कहते है कि इन लोगों की टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण ही अब कस्बे की बालिकाएं व होनहार यहां पढ़कर उच्च शिक्षा हासिल कर पाएंगे।
सीएम-मंत्री का जताया आभार
कस्बे में राजकीय कॉलेज खोलने की घोषणा का स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व मंत्री भंवरसिंह भाटी का आभार जताया। साथ ही उन्होंने इसके लिये आन्दोलन करने वाले सभी लोगों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |