गुलाम नबी आजाद करेंगे नई पार्टी को लॉन्च, 64 कांग्रेस नेता होंगे शामिल - Khulasa Online गुलाम नबी आजाद करेंगे नई पार्टी को लॉन्च, 64 कांग्रेस नेता होंगे शामिल - Khulasa Online

गुलाम नबी आजाद करेंगे नई पार्टी को लॉन्च, 64 कांग्रेस नेता होंगे शामिल

कश्मीर. कांग्रेस अलग हुए गुलाम नबी आजाद रविवार को जम्मू की सैनिक कालोनी में एक रैली करने वाले हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद यह उनकी पहली सभा होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान वे अपनी नई पार्टी भी लॉन्च कर सकते हैं। आजाद रविवार सुबह ही जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे हैं और वहां से हुजूम के साथ निकले। इस्तीफे के बाद आजाद के भाजपा जॉइन करने के कयास थे। लेकिनए आजाद ने यह साफ कर दिया था कि वे जल्द नई पार्टी का ऐलान करेंगे और इसकी पहली यूनिट जम्मू-कश्मीर में होगी, जहां साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

जम्मू के 64 कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे
आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ दी थी। उनके बाद जम्मू.कश्मीर विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर समेत चार नेताओं ने भी कांग्रेस से इस्तीफ ा दिया। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी और मनोहर लाल शर्मा ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी। कुल मिलाकर 64 नेता 4 सितंबर को आजाद की नई पार्टी में शामिल होंगे।

आजाद ने कहा था न तो मुझे फ ायदा न भाजपा को
कांग्रेस से अलग होने के बाद आजाद ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन न तो उनके लिए फ ायदेमंद है न ही बीजेपी के लिए। आजाद के पास जम्मू-कश्मीर में बीजेपी या नेशनल कॉन्फ्रेंस या पीडीपी के साथ गठजोड़ करने का विकल्प होगा।

कांग्रेस के डीएनए वाले बयान पर दिया जवाब

कांग्रेस के कई नेता अब खुलकर गुलाम नबी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस ने आजाद के क्छ। पर सवाल उठाया था। पार्टी के एक नेता कहा था कि आजाद का डीएनए बदलकर मोदी.मय हो गया है। अब आजाद अपने डीएनए पर उठ रहे सवाल पर कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर आप दूसरे राजनीतिक दलों के लोगों से मिलते हैं और उनसे बात करते हैं तो इससे आपका डीएनए नहीं बदल जाता है।

3 घटनाएं जो भाजपा और आजाद की नजदीकी दिखाती हैं
5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने संविधान से अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35। को खत्म कर दिया। इसके बाद महबूबा मुफ्तीए फारूक अब्दुल्लाए उमर अब्दुल्ला समेत सभी बड़े नेताओं को हिरासत में लेकर नजरबंद किया गया थाए लेकिन गुलाम नबी इस वक्त भी आजाद थे।
फरवरी 2021 के बाद से गुलाम नबी आजाद लोकसभा और राज्यसभा किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। उनके पास कोई दूसरा अहम पद भी नहीं है। इसके बावजूद लुटियंस में उनका बंगला खाली नहीं कराया गया। अगस्त 2022 में ही उनके बंगले का एक्सटेंशन दे दिया गया।
29 अगस्त को गुलाम नबी आजाद ने एक सवाल के जवाब में कहाए श्मैं तो मोदी जी को क्रूर आदमी समझता था। मुझे लगता था कि उन्होंने शादी नहीं की है और उनके बच्चे नहीं हैं तो उन्हें कोई परवाह नहीं हैए लेकिन कम से.कम उनमें इंसानियत तो है।श्

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26