Gold Silver

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा बीआर्क, बी डिजाइन,एमटेक परीक्षा का परिणाम घोषित

खुलासा न्यूज़ बीकानेर।29 सितंबर, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा बीआर्क तृतीय सेमेस्टर बेक परीक्षा जुलाई 2023, बी डिजाइन तृतीय सेमेस्टर मुख्य परीक्षा दिसंबर 2022, एमटेक चतुर्थ सेमेस्टर मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम आज परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश जोशी द्वारा घोषित किया गया। उप कुलसचिव परीक्षा श्री जय भास्कर ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मंशानुरूप विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा प्रणाली की सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए प्रदेश में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में डिजिटल मूल्यांकन व्यवस्था को लागू किया गया हैं। वर्तमान प्रौद्योगिकी के नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर परीक्षा प्रणाली में सुधारों का क्रियान्वयन करने वाला यह प्रदेश का प्रथम तकनीकी विश्वविद्यालय बन गया हैं। विश्वविद्यालय के इस नवाचार से संबद्ध महाविद्यालयों सहित हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।यह परीक्षा परिणाम डिजिटल मूल्यांकन के माध्यम से तैयार किया गया है। जिस कारणवश अति शीघ्र समय पर परिणाम जारी हो सका है। घोषित परिणाम की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर श्री अंबरीश विद्यार्थी ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की और उनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।

Join Whatsapp 26