
गाजी फकीर का निधन , जलदाय मंत्री कल्ला ने जताया शोक






जयपुर/ बीकानेर, 27 अप्रैल। जलदाय और ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने अकलियतों के धार्मिक गुरु एवं कैबिनेट मंत्री श्री सालेह मोहम्मद के पिता श्री गाजी फकीर के इंतकाल पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
डॉ कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा की श्री गाजी फकीर ने जीवन पर्यंत गरीब लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया। वे पश्चिम राजस्थान की जानी मानी आध्यात्मिक शख्सियत थे, उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।
जलदाय मंत्री ने श्री गाजी फकीर के निधन का समाचार मिलते ही मंत्री श्री सालेह मोहम्मद से दूरभाष पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया एवं पूरे परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
डॉ कल्ला ने परवरदिगार से उनकी रूह को जन्नत में आला मकाम अता करने और शोक संतप्त परिजनों को यह गम सहन करने का सब्र देने की दुआ की है।


