घर से निकला डियूटी पर पर मिला शव

घर से निकला डियूटी पर पर मिला शव

बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे से एक किमी दूर अर्जुनसर की तरफ ट्रेन से गिरने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। थाने के एसआई आंनद मिश्रा ने बताया कि अलसुबह राहगीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेलवे पटरियां के पास अचेत अव्यवस्था में पड़ा हुआ है । सूचना मिलने पर थाने के हेडकांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे। मौके पर देखा तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी । शव को रेलवे पुलिस के सुपर्द कर दिया । शव की शिनाख्त के लिए जिले के अभी थानों में सूचना भिजवा दी गई थी ।शाम तक मृतक के परिजन महाजन पहुंच गए। मृतक की पहचान मजीद अली उर्फ टीटू निवासी लालगढ़ के रुप मे हुई । परिजनों ने बताया कि मजीद अली रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे । जो रात को हनुमानगढ़ से बीकानेर आ रहे थे । रास्ते मे महाजन के पास हादसे के शिकार हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया ।वही सूरतगढ़ के प्रेमकुमार सुथार ने बताया कि मृतक मजीद अली लम्बे समय से सूरतगढ़ स्टेशन पर पदस्थापित थे। रंगमंच के बेहतरीन कलाकर व हंसमुख स्वभाव के थे। रंगमंच के कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई थी

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |